Homeभीलवाड़ाशाहपुरा से जयपुर के लिए रोडवेज एसी डीलक्स बस सेवा 1 जून...

शाहपुरा से जयपुर के लिए रोडवेज एसी डीलक्स बस सेवा 1 जून से शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

शाहपुरा, पेसवानी

शाहपुरा से जयपुर और भीलवाड़ा के बीच सफर अब और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा। राजस्थान रोडवेज द्वारा 1 जून से एसी डीलक्स बस सेवा की शुरुआत की जा रही है, जो शाहपुरा होते हुए जयपुर और भीलवाड़ा के बीच चलेगी। इस बहुप्रतीक्षित सेवा की घोषणा राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक एवं आईएएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा की गई है, जो पूर्व में शाहपुरा के एसडीओ भी रह चुके हैं।
यह बस सेवा यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से जयपुर और शाहपुरा के बीच सफर करते हैं। लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि शाहपुरा से राजधानी जयपुर के लिए एक सुगम और आरामदायक परिवहन सेवा शुरू की जाए। रोडवेज के इस निर्णय का शाहपुरा के नागरिकों द्वारा हर्ष के साथ स्वागत किया गया है और उन्होंने एमडी पुरुषोत्तम शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
बस सेवा का शिड्यूल इस प्रकार है–
जयपुर से यह एसी डीलक्स बस रोजाना दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर मालपुरा (5.10 बजे), कैकड़ी (6.40 बजे), शाहपुरा (8.00 बजे) होते हुए भीलवाड़ा रात्रि 8.50 बजे पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह बस भीलवाड़ा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर शाहपुरा (7.30 बजे), कैकड़ी (8.30 बजे), मालपुरा (9.45 बजे) होते हुए जयपुर दोपहर 12.00 बजे पहुंचेगी।
इस बस सेवा के प्रांरभ होने से शाहपुरा से जयपुर की सीधी कनेक्टिविटी अब आरामदायक और समयबद्ध होगी। एसी डीलक्स सुविधा से यात्रियों को गर्मी में राहत मिलेगी। छात्र, नौकरीपेशा लोग और व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। शाहपुरा नगरवासियों ने इस सेवा के लिए रोडवेज प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय आमजन के हित में है और इससे राजधानी से संपर्क बेहतर होगा। शाहपुरा नगर के व्यापारियों और छात्रों ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। पूर्व एसडीओ रह चुके एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के इस निर्णय को शाहपुरा के लोग उनकी पूर्व सेवा भावनाओं की निरंतरता के रूप में देख रहे हैं। उनका यह कदम क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस नई एसी डीलक्स सेवा से न केवल यात्रा सुविधा बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। प्रशासन की यह पहल भविष्य में और अधिक रूट्स पर सुविधाजनक सेवाएं शुरू करने की दिशा में सकारात्मक संकेत है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES