किशन वैष्णव
शाहपुरा । राज्य सरकार द्वारा विक्रम संवत् 2082 फसल खरीद वर्ष 2025 में खराबे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान (मुआवजा) दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में शाहपुरा तहसील कार्यालय ने एक प्रेस नोट जारी कर सभी पात्र किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी है।तहसीलदार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पात्र किसानों की ग्रामवार सूचियाँ तैयार की जा रही हैं। इसके लिए सभी संबंधित किसानों को अपने दस्तावेज समय पर जमा करवाने होंगे, ताकि सही समय पर अंतिम सूची तैयार की जा सके और पात्र किसानों को उनका मुआवजा समय पर प्राप्त हो सके।
30 नवंबर से पूर्व दस्तावेज जमा करना अनिवार्य
तहसीलदार भीमराव ने बताया कि किसान 30 नवंबर से पूर्व संबंधित पटवार हल्के में संपर्क करें और अपनी जिम्मेदारी के दस्तावेज जमा करवाएँ, जिनमें मोबाइल नंबर,आधार कार्ड,जन आधार कार्ड,बैंक पासबुक की प्रति,शामिल हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर किसानों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद पात्र किसानों को कृषि आदान-अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।शाहपुरा तहसीलदार भीमराव ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज जमा कर यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम पात्र सूची में सम्मिलित हो सके और मुआवजा राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की देरी न हो।


