शाहपुरा-शाहपुरा थाने में हेड कांस्टेबल पांचू लाल मीणा सोशल मीडिया प्रभारी विट्ठल शर्मा के सानिध्य में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश आर्मी ऑफिसर मुकेश बंजारा ने बताया कि हमें पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाना चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे और लोगों को शुद्ध हवा शुद्ध पानी शुद्ध वायु मिलती रहे और हर व्यक्ति को पेड़ की महत्वता को समझ कर हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी कांस्टेबल गुलाब चंद और राजेंद्र ने ली और इस पौधारोपण कार्यक्रम में कांस्टेबल खुसराज 108 वाहन चालक, धनराज डॉक्टर, सौरभ, महिपाल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर युवा नेता मोडू राम गुर्जर, नानूराम काबरा, संजय पोरवाल, नवल सोनी सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण रहे मौजूद।