शाहपुरा । पेशवानी
कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने पहले दिन 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया है।
मोहम्मद अनस ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत पदक जीता, जबकि हर्षदित्य सिंह ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक अपने नाम किया। सुरजन सिंह देओल ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता, जबकि प्रतीक कुरियाँ ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का खाता खोला।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि यह राजस्थान के लिए गर्व का पल है।