Homeभीलवाड़ाशाहपुरा पालिका का 53.62 करोड़ का बजट पास, हाॅस्पिटल में 4 करोड़...

शाहपुरा पालिका का 53.62 करोड़ का बजट पास, हाॅस्पिटल में 4 करोड़ का नाला बनेगा

शाहपुरा पालिका का 53.62 करोड़ का बजट पास, हाॅस्पिटल में 4 करोड़ का नाला बनेग
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 53.62 करोड़ का बजट पास किया गया जिसमें शाहपुरा के जिला हाॅस्पिटल में पिछवाड़े निगलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए 4 करोड़ 70 लाख रू के बनने वाले नाला निर्माण की वित्तिय व प्रशासनिक स्वीकृति भी पास की गई। इसके अलावा फूलडोल मेले के दौरान लगायी जाने वाली अस्थायी दुकानों का किराया भी बढ़ाया गया है।
अधिशासी अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से पालिका का वर्ष 2023-24 का कुल वार्षिक बजट 53 करोड़ 62 लाख 98 हजार का पारित किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न समाजों/संस्थाओं को रियायती दर पर भूखंड दिए जाने की अनुशंसा कर प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। राजकीय जिला चिकित्सालय के पीछे पानी निकासी हेतु 2200 मीटर लंबा नाला निर्माण में होने वाली व्यय राशि 4.7 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति बैठक में प्रदान की गई।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बैठक के दौरान आगामी फूलडोल महोत्सव 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान लगने वाले मेले में दुकानों डोलर-झूला-चकरी आदि की दरों में वृद्धि नगर पालिका मंडल की सहमति से की गई है तथा मेले के दौरान होने वाले कवि सम्मेलन, भजन संध्या व विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -