Homeभीलवाड़ाशाहपुरा ईदगाह रोड़ पर पेचवर्क हेतु दिया ज्ञापन

शाहपुरा ईदगाह रोड़ पर पेचवर्क हेतु दिया ज्ञापन

शाहपुरा ईदगाह रोड़ पर पेचवर्क हेतु दिया ज्ञाप
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में स्थित आम मुस्लिम समाज की ईदगाह को जाने वाले रोड पर ईदूलफित्र ( ईद ) से पहले पेचवर्क कराने हेतु जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी व पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक की अगुवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड शाहपुरा के सहायक अभियंता पुरखा राम चौधरी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि फुलिया गेट से ईदगाह तक करीब दो किलोमीटर लम्बी डामर की सड़क पर छोटे- बड़े कई खड्डे हो जाने से आवागमन में परेशानी होती हैं गौरतलब हैं कि उक्त ईदगाह रोड सिर्फ ईदगाह के उपयोग हेतु ही नही वरन उक्त सड़क से परिवहन कार्यालय, आबकारी थाना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं दलित बस्ती के वाशिन्दे भी इस्तेमाल करते हैं। इसी रोड़ को सुरक्षित होने की वजह से विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल जाने हेतु बच्चे भी इस्तेमाल करते हैंइसी मार्ग पर अन्य धार्मिक स्थल कब्रिस्तान देशवालियान, बगीची चूड़ी घरान ओर जैन तीर्थ स्थल श्री वेणीमोहन धाम भी स्थित हैं
ज्ञापन में मांग की गई कि करीब एक सप्ताह बाद माहे रमजान ख़तम होकर आने वाली इदूलफितर (ईद) को शाहपुरा क्षेत्र के समस्त आम मुस्लिम समाज इकठ्ठा होकर ईद की सामूहिक नमाज पढ़ने के लिए इसी रोड़ से ईदगाह जाएंगे।
अतः ईद से पूर्व रोड़ पर पेचवर्क करा कर क्षेत्र के वाशिन्दों ओर राहगीरों को राहत प्रदान करें।
सहायक अभियन्ता पुरखा राम चौधरी ने वार्ता के दौरान उपयुक्त जनहित की मांग को सही ठहराते हुए विभागीय कार्मिक बंटी शर्मा को मौका देखने हेतु आदेशित करते हुए आश्वाशन दिया कि ईद से पूर्व इस ईदगाह रोड़ पर पेचवर्क करा दिया जाएगा।
ज्ञापन में जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी, पार्षद डॉ. मोहम्मद इशाक, इऱफान खा कायमखानी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -