शाहपुरा@(किशन वैष्णव) बार एसोसिएशन जहाजपुर के अध्यक्ष छीतरलाल रेगर का असामयिक निधन होने पर शाहपुरा अभिभाषक संस्था द्वारा अधिवक्ता छीतर लाल रेगर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अधिवक्ता स्व:छीतरलाल रेगर शाहपुरा में वकालत व्यावसायिक कर चुके हैं।अधिवक्ता रेगर की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रातः 11.30 बजे न्यायालय परिसर शाहपुरा में शोकसभा का आयोजन किया गया व तत्पश्चात् न्यायिक कार्यस्थगन रखे जाने का संस्था द्वारा निर्णय लिया गया।अधिवक्ता दुर्गा लाल राजोरा ने अधिवक्ता स्वर्गीय छीतरलाल रैगर के वकालत के दौरान उनकी स्मृतियों को याद किया।शोकसभा में अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दीपक पारीक,उपाध्यक्ष चावण्ड सिंह,सचिव विनोद सनाढ्य, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पत्रिया, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी ,वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, कन्हैयालाल धाकड़ ,कल्याणमल धाकड़ ,कमला प्रसाद पालीवाल, रामप्रसाद चौधरी, कैलाश सुवालका, प्ररणवीर सिंह चौहान, आशीष पालीवाल ,अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, राहुल पारीक, सोहेल खान सहित संस्था के सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।