शाहपुरा@(किशन वैष्णव )कलिंजरी गेट कुम्हार मोहल्ले में मानव भ्रूण मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फेल गई, प्रथम दृष्टया जानकारी मिली की कुत्ते के मुंह में लटका भ्रूण देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया सूचना पर शाहपुरा थाने के कांस्टेबल बदन सिंह और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची । सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे स्थानीय निवासियों ने एक छोटे बच्चे के भ्रूण को कुत्ते के मुंह में लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर मोहल्लेवासी स्तब्ध रह गए और तुरंत कुत्ते से भ्रूण को छुड़ाया।शाहपुरा कांस्टेबल बदन सिंह के मौके पर पहुंचे के बाद नगर परिषद के जमादार को बुलाकर भ्रूण को कब्जे में लिया गया और उसे सैटेलाइट अस्पताल शाहपुरा भिजवाया गया।जहा सूचना पर शाहपुरा थाने के एएसआई बालकृष्ण शर्मा,पीतांबर वैष्णव मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम किया जाकर भ्रूण को दफनाया जाने की कार्यवाही की जाएगी। अनुमानित मानव भ्रूण की 4 माह आंकी जा रही है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा पोस्टमॉर्टम और मेडिकल परीक्षण कर भ्रूण की पुष्टि की जाएगी।वही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस मानवता को शर्मशार करने के और अपराधिक कृत्य मामले में मुकदमा भी दर्ज करेगी। स्थानीय लोगों ने ऐसी अमानवीय और कुकृत्य की घटनाओं पर भारी आक्रोश जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।