भीलवाड़ा । जिले के शाहपुरा न्यायालय में बैच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी और बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा चौहान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दांडिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एन आई एक्ट प्रकरण, प्री लिटिगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य मामले रखे गए । 91 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया गया । बेंच प्रति में कुल 651 प्रकरण रखे जिनमे से 91 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जिसमे एम ए सीटी मामलो के अंतर्गत कुल 1 करोड़ 42 लाख 1 हजार रु का अवार्ड पारित किया गया तथा आपसी सहमति से 10 बैंक रिकवरी प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया जिनमे 8 लाख 95 हजार रु का अवार्ड पारित किया ।


