शाहपुरा-रविवार सुबह शाहपुरा नगर में “Sunday on Cycle अभियान” के तहत स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय परिसर से हुई। यहां से अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान ,स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी बड़ी संख्या में साइकिल रैली में शामिल हुए। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए शाहपुरा महाविद्यालय परिसर तक पहुंची। रैली स्थल पर योग, ज़ुम्बा और अन्य फिटनेस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्गों तक ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर फिटनेस का महत्व समझाया।
अधिकारियों ने बताया कि “Sunday on Cycle अभियान” का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचत के प्रति जागरूक करना है। साइकिल चलाने से जहां प्रदूषण में कमी आती है, वहीं स्वस्थ जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर डीवाईएसपी, थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे। नगर में आयोजित इस अनूठी गतिविधि को लेकर लोगों में खासा उत्साह और ऊर्जा का माहौल दिखाई दिया।