Homeभीलवाड़ाशाहपुरा में संपन्न हुआ मिनी स्विमिंग ओलंपिक थर्ड 102 तैराकों ने दिखाई...

शाहपुरा में संपन्न हुआ मिनी स्विमिंग ओलंपिक थर्ड 102 तैराकों ने दिखाई प्रतिभा, जयपुर-अजमेर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी।
भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ, शाहपुरा के तत्वावधान में रविवार को नगरपालिका स्थित तरणताल पर “शाहपुरा मिनी स्विमिंग ओलंपिक थर्ड” का भव्य आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 102 तैराकों ने भाग लिया और विभिन्न वर्गों में अपनी उत्कृष्ट तैराकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं प्रतियोगिता स्थल पर खेल भावना और उत्साह का माहौल पूरे दिन बना रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय तैराक अदिति शर्मा, भारतीय राजस्व सेवा के संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश, राजस्थान तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष महाव्रत गौतम सिंह चैहान, वरिष्ठ खेल अधिकारी राकेश वर्मा तथा तकनीकी निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया ने किया। उन्होंने बताया कि शाहपुरा में आयोजित यह मिनी स्विमिंग ओलंपिक का तीसरा संस्करण है। इससे पूर्व दो आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं और इस बार भी आयोजन ने खिलाड़ियों में उत्साह व आत्मविश्वास का संचार किया है। बुलिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तैराकी खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रतिभाशाली तैराकों को आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
विभिन्न वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे-
छात्र वर्ग (प्रथम ग्रुप)-
100 मीटर फ्री स्टाइल में अकील खान कायमखानी (शाहपुरा) प्रथम
100 मीटर बैक स्ट्रोक में देवराज माली (भीलवाड़ा) प्रथम
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अकील खान कायमखानी (शाहपुरा) प्रथम
100 मीटर बटरफ्लाई में दिव्यांश गुप्ता (जयपुर) प्रथम
200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में दिव्यांश गुप्ता (जयपुर) प्रथम
छात्रा वर्ग (प्रथम ग्रुप)-
100 मीटर फ्री स्टाइल में शहरनाज सिद्दीकी (अजमेर) प्रथम
100 मीटर बैक स्ट्रोक में विधि चैहान (अजमेर) प्रथम
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शहरनाज सिद्दीकी (अजमेर) प्रथम
100 मीटर बटरफ्लाई विधि चैहान (अजमेर) प्रथम
200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में विधि चैहान (अजमेर) प्रथम
छात्र वर्ग (द्वितीय ग्रुप)-
50 मीटर फ्री स्टाइल में सैयद आतिश चिश्ती (अजमेर) प्रथम
50 मीटर बैक स्ट्रोक में पृथ्वीराज सिंह (जयपुर) प्रथम
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में पृथ्वीराज सिंह (जयपुर) प्रथम
50 मीटर बटरफ्लाई में सैयद आतिश चिश्ती (अजमेर) प्रथम
छात्रा वर्ग (द्वितीय ग्रुप)-
50 मीटर फ्री स्टाइल में अनुष्का धाकड़ (शाहपुरा) प्रथम
50 मीटर बैक स्ट्रोक में अनुष्का धाकड़ (शाहपुरा) प्रथम
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अनुष्का धाकड़ (शाहपुरा) प्रथम
50 मीटर बटरफ्लाई में कनिष्क चैहान (भीलवाड़ा) प्रथम
प्रतियोगिता में अजमेर और जयपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा, वहीं स्थानीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। शाहपुरा की अनुष्का धाकड़ और अकील खान कायमखानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई इवेंट्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्थानीय दर्शकों का दिल जीत लिया।
राजस्थान तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष महाव्रत गौतम सिंह चैहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाहपुरा में तैराकी का यह स्तर देखकर गर्व होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास भी करते हैं। पूर्व राष्ट्रीय तैराक अदिति शर्मा ने कहा कि तैराकी एक ऐसा खेल है जो शरीर और मन दोनों को सशक्त बनाता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे नियमित अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।
ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश ने कहा कि छोटे कस्बों में इस तरह के आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि शाहपुरा जैसे स्थान पर इतने बड़े पैमाने पर तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन होना खेलों के विकास का प्रतीक है।
जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया ने बताया कि मिनी स्विमिंग ओलंपिक के सभी इवेंट्स को ओलंपिक नॉर्म्स के आधार पर आयोजित किया गया। इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का अनुभव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि संघ का प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में भी यह आयोजन और अधिक भव्यता के साथ किया जाए।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए। उपस्थित जनों ने आयोजन समिति और प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। पूरे आयोजन के दौरान तैराकी संघ के पदाधिकारी, कोच और तकनीकी अधिकारी व्यवस्था में सक्रिय रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES