Homeभीलवाड़ाशहर के बीचोंबीच अव्यवस्थित यातायात के कब सुधरेंगे हालात ....?

शहर के बीचोंबीच अव्यवस्थित यातायात के कब सुधरेंगे हालात ….?

राजेश जीनगर

भीलवाड़ा । शहर के बीचोंबीच लापरवाह वाहन चालकों की अव्यवस्थित पार्किंग के चलते यातायात व्यवस्था के बदतर हालात हैं तो रही सही कसर हाथ थेले वाले पुरी कर देते हैं। जी हां, हम बात कर रहे सुचना केंद्र चौराहे और एमजी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार की जहां ऑटो व चौपहिया वाहनों की। यह अव्यवस्थित पार्किंग राह में रोड़ा तो साबित हो ही रही है। इसके चलते अन्य वाहनों को भी बचते बचाते निकलना पड़ता है। जबकि यह शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे मे से एक है। यहां आए दिन धरने, प्रदर्शन, रैलियों का आयोजन तक होता है तो कभी कभार जमकर आतिशबाजी भी। इस दौरान भी यह चौराहा पुरी तरह से ब्लाक हो जाता है। ऐसे में शहर की व्यवस्था संभाल रहे जिम्मेदारों को यह सब कुछ नजर क्यों नहीं आता, ये बड़ा सवाल है। आखिर कब तक शहरवासी अव्यवस्थित यातायात व अवैध पार्किंग का दंश झेलेंगे। इस संदर्भ में यातायात प्रभारी बाबूलाल टेपण का कहना है की शहर के प्रमुख पोइंट पर सुव्यवस्थित और सुगम यातायात को लेकर एक यातायात पुलिसकर्मी व एक होमगार्डकर्मी लगाया जाता है। लेकिन कई बार अन्य डुयुटी की व्यस्तता के चलते कुछ पोइंटस् पर यातयात पुलिसकर्मी नहीं लगा पाते। इसके लिए प्रयास कर रहे हैं की वीआईपी डुयुटी, मेले व त्योहार पर भी शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बनी रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES