भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदत्तर होती जा रही है । यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नित नए तरीके अपनाए जा रहे है लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है । शहर के कई मार्ग ऐसे है जहां आए दिन जाम के हालत बनते है यातायात का दबाव वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सात दिनों के लिए वन वे की व्यवस्था की गई है । लेकिन इससे कितना लाभ होने वाला है यह तो आने वाला समय ही बताएगा । लेकिन बुधवार सुबह ट्रैफिक पुलिस के आभाव में शहर के अजमेर तिराहे पर हालात कुछ और ही नजर आए यहां भारी जाम लग गया जिसमे कई वाहन जाम में फंस गए । वाहन चालकों को काफी समय तक परेशान होना पड़ा लेकिन प्रशासन इससे बेखबर रहा । इस दौरान जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई जिसे निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला । जब काफी समय तक ट्रेफिक पुलिस नही पहुंची और जाम नही खुला तो जनता ने खुद मोर्चा संभाला और स्थिति से निपटने के लिए जाम को अपने स्तर पर खुलवाया और एंबुलेंस के लिए भी रास्ता बनाया लेकिन पुलिस प्रशासन नदारद रहा । भीलवाड़ा नगर निगम बन चुका है लेकिन ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था एक ही जगह पर की गई है क्या यह काफी है सोचने वाली बात है उसके बाद यातायात कर्मियों की मौके पर कमी भी जाम के हालात उत्पन्न कर रहे है ।