भीलवाड़ा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने अभय कमांड में नवाचार करते हुए शहर में स्थाई सिसिटिवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे यानी ड्रेगन से भी अपनी पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है । अब ड्रोन कैमरे पुलिस की तीसरी आंख के रूप में काम करेंगे । कैमरों के जरिए खुले आसमान के नीचे शहर में हर गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है । भीलवाड़ा शहर के असामाजिक तत्वों, मनचलों और अपराधियो, संदिग्ध व्यक्तियों में सतत निगरानी की जा रही है । अभय कमांड सेंटर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति अदिति चौधरी ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के कार्यभार ग्रहण करने के बाद दशहरा रावण दहन पर अभय कमांड सेंटर पर स्वयं ने 5 ड्रोन कैमरों से भीड़ की लाइव निगरानी रखी और दिशा निर्देश देकर शुभारंभ किया । अभय कमांड सेंटर द्वारा गत दिनों में कई कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । पुलिस अधीक्षक ने कैमरा और जीपीएस से युक्त 112 वाहन को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया है जो 24 घंटे पीड़ितों की मदद के लिए तैयार रहेगा । आर एस एस के स्थापना दिवस पर 125 शाखाओं से करीब 5000 स्वयं सेवकों व 65 वाहनियो के पथ संचलन के दौरान भी ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई । 4 अक्टूबर को एक महिला ने रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन 112 वाहन यानी केट की मदद से महिला को आत्महत्या करने से रोका और उसकी काउंसलिंग करने के बाद उसे सकुशल घर भेजा । 6 अक्टूबर को प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित शमशान घाट के रास्ते को कुछ लोगो ने रोक दिया cat वाहन को मौके पर भेजकर खुलवाया गया । सड़क दुर्घटना में विभिन्न सूचनाओ पर घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया । मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी और काले शीशे वाले वाहनों पर एम वी एक्ट में कार्यवाही की गई । 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मिली पीड़ितो की सूचनाओ के आधार पर 23 लोगो को गिरफ्तार कर पीड़ितो को न्याय दिलाया । 2 अक्टूबर की रात को एक ट्रक ड्राइवर ने महिला को मीरा सर्कल पर छोड़कर फरार हो गया जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया । शहर में रात के समय घूमते संदिग्ध लोगो की पहचान की पहचान करने के बाद कार्यवाही की जा रही है साथ ही पोरवाल हॉस्पिटल के पास एक बच्चा 14 अक्टूबर को लावारिस मिला था जिसे cat 112 वाहन की मदद से सुरक्षित घर वालो को सोपा । महिला अत्याचार की सूचना के लिए मोबाइल वाहन 1090 यानी fox भी संचालित किया जा रहा है जो 24 घंटे पीड़ित महिलाओं के लिए मदद के लिए तैयार रहेगा । 13 अक्टूबर को प्रताप नगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ उसके किरायेदार द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की सूचना मिली थी जिस पर fox वाहन ने तुरंत मौके कर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। भीलवाड़ा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए ” ऑपरेशन मनचला ” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व इमरजेंसी नंबर 112 के बारे में जागरूकता के लिए जनहित में वीडियो भी प्रसारित किया गया है ।