भीलवाड़ा । शहर में होलिका दहन शुरू होने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। धार्मिक स्थलों और होली के ठानों पर भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकी होलिका दहन के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।शहर के विभिन्न चौराहों और कॉलोनियों में लगभग सैंकड़ों जगह होलिका दहन होने है। जबकि कल शहरवासियों द्वारा रंग खेला जाएगा, इसके साथ ही रमजान माह को लेकर शुक्रवार को मस्जिदों में विशेष नमाज भी अदा की जाएगी। जिसमें रेलवे स्टेशन, सांगानेरी गेट, गांधीनगर, बाहला क्षेत्र, उपनगर पुर व सांगानेर मुख्य है। रंगों का पर्व होली और नमाज का दिन एक होने से पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। इसी को लेकर शहर में आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शहर में फ्लेग मार्च भी निकाला गया। शहर के गुलमंडी, सांगानेरी गेट, रेलवे स्टेशन, थाना भीमगंज, माणिक्यनगर चौराहा सहित कन्ट्रोल रूम के बाहर विशेष पुलिस जाब्ता लगाया गया है। जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेगा ताकी बैवजह माहौल खराब ना हो और शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव और जिला कलेक्टर जसमित सिंह संधू ने भी शहरवासियों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व सोहार्दपुर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती हैं तो उसकी सुचना तुंरत कन्ट्रोल रूम पर दें ताकी समय रहते कार्यवाही की जा सके।