Homeभीलवाड़ाशहरी सेवा शिविर में जनता को मिली राहत, बालिकाओं के प्रथम जन्मोत्सव...

शहरी सेवा शिविर में जनता को मिली राहत, बालिकाओं के प्रथम जन्मोत्सव के साथ कई विभागों ने दिए त्वरित समाधान

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी
नगरपालिका शाहपुरा द्वारा संचालित शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत सोमवार को वार्ड नंबर 27 और 28 का शिविर नगरपालिका परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा जनसेवाओं से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
शिविर की जानकारी देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी एवं आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर, तुरंत और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो बालिकाओं के प्रथम जन्मोत्सव के उत्सव से हुई। इस अवसर पर बालिकाओं के अभिभावकों के साथ केक काटकर उनके जीवन के प्रथम वर्ष का उत्सव मनाया गया, जिससे शिविर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की भावना को प्रोत्साहन मिला।
पालिका प्रशासन की ओर से शिविर में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। जन्म प्रमाण पत्र के 25 प्रमाण पत्र और विवाह प्रमाण पत्र का 1 प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही 40 रोड लाइटों को दुरुस्त किया गया तथा 20 नई लाइटें लगाई गईं। शिविर के दौरान प्राप्त 1 सफाई संबंधी शिकायत का तत्काल समाधान करते हुए उस स्थान पर सफाई करवाई गई।
विद्युत विभाग द्वारा जनता की 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरक पोषाहार योजना के 5 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसी विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 7 नए आवेदन प्राप्त हुए जिनका तत्काल निस्तारण किया गया। इसके अलावा पोषण ट्रैकर पर 6 लाभार्थियों की ई-केवाईसी व एफआरसी की प्रक्रिया भी पूरी की गई।
चिकित्सा विभाग ने शिविर में उपस्थित नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें 125 व्यक्तियों की जांच की गई। इन सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी से आमजन को एक ही स्थान पर आवश्यक सेवाएं प्राप्त हुईं, जिससे नागरिकों ने राहत महसूस की।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी, आयुक्त रिंकल गुप्ता, पार्षद मोहम्मद इशाक, मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सर्वा, पुष्पेन्द्र कोली, नोडल अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भारत वैष्णव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नगरपालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी ने बताया कि इस तरह के शिविरों से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है और नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष की भावना बढ़ रही है। नगरपालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी ने कहा कि नगरपालिका का उद्देश्य जनता को सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकने से बचाना है। शहरी सेवा शिविर के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जाकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि आगामी 14 अक्टूबर 2025 को वार्ड नंबर 29 और 30 के लिए अगला शहरी सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES