राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/जहां एक ओर के शहरी सोन्दर्यकरण के लिए नगर निगम लाखों रुपए खर्च कर के नये सर्किलों का निर्माण करवा रही हैं तो वहीं दुसरी और पुराने सर्किल जीर्ण-शीर्ण हालात में है। जिसका रखरखाव और सुध लेने वाला कोई नहीं। यह सर्किल एनसीसी कार्यालय के ठीक सामने है, जो अपनी बदहाली पर आंसू बहाते नजर आया। और यहां से गुजरने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है की जब पुराने सर्किलों का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है तो नये सर्किलों पर लाखों रुपए का खर्च क्यों ❓