Homeभीलवाड़ाशहर के वार्डो की बदहाल सड़क बनी जनता की मुसीबत, कांग्रेस ने...

शहर के वार्डो की बदहाल सड़क बनी जनता की मुसीबत, कांग्रेस ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा-शाहपुरा नगर क्षेत्र के कोठार मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 23 एवं 25 के मध्य स्थित मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी महोदय, शाहपुरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क की अत्यंत दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त सड़क लंबे समय से खराब अवस्था में है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रचना मिश्रा ने यह भी बताया कि नगर पालिका बोर्ड का लगभग पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है, इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण सड़क की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जबकि जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का टेंडर काफी समय पूर्व स्वीकृत हो चुका है, फिर भी आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
नेताप्रतिपक्ष रचना मिश्रा एवं नगर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश सेन के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजपाल सिंह, नगर महामंत्री ओम सिंधी, नगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश फामड़ा, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रामसिंह मीणा, नगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन पौंड्रिक, युवा नेता मुन्ना खान, किशोर वर्धन सिंह, रामवीर सिंह, मोहित जैन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश सचिव, चिकित्सा प्रकोष्ठ, राजस्थान कांग्रेस कमेटी अतुल त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन समय पर कार्य नहीं होने के कारण जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES