विक्रम सिंह
काछोला । क्षेत्र के ठिठौड़ा जागीर ग्राम पंचायत के खेरूना गांव के सरकारी विद्यालय में शुक्रवार रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरों का ताला तोड़ कर चोर पोषाहार कक्ष से सात बैग गेहूं व 1 बैग चावल के चुरा ले गए । विधायक प्रतिनिधि शक्ति सिंह ने बताया की गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेरूना में रात्रि के समय चोर दीवार फांद कर विद्यालय के पोषाहार कक्ष से गेहूं और चावल चुरा ले गए । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शकरगढ़ थाने में रिपोर्ट दी । पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन कर रही हे ।