Homeभीलवाड़ाशक्करगढ़: नकबजनी का खुलासा, आरोपी से 2.5 किलो चांदी और सोना बरामद

शक्करगढ़: नकबजनी का खुलासा, आरोपी से 2.5 किलो चांदी और सोना बरामद

शक्करगढ़/भीलवाड़ा (स्मार्ट हलचल)। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में शक्करगढ़ थाना पुलिस (Shakkargarh Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकबजनी के एक मामले का त्वरित खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।

रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस

थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि दिनांक 08.01.2026 को परिवादी गुलाबचन्द्र पिता चौथमल अग्रवाल (निवासी बूंदी) ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि आरोपी हीरालाल मीणा ने उनके आभूषण चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने तुरंत बीएनएस (BNS) की धारा 305(a) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

बरामदगी और आरोपी का प्रोफाइल

ASP राजेश कुमार आर्य और CO रेवडमल मौर्य के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने आरोपी हीरालाल पिता गंगाराम मीणा (45 वर्ष) निवासी नाथादण्ड को डिटेन किया। पूछताछ के बाद आरोपी से निम्नलिखित मशरूका बरामद किया गया:

  • चांदी: 2.548 किलोग्राम
  • सोना: 10.140 ग्राम

पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ वर्ष 2003 में भी मारपीट और झगड़े के दो मामले शक्करगढ़ थाने में दर्ज हैं।

इस पुलिस टीम ने किया खुलासा

कार्रवाई करने वाली विशेष टीम में थानाधिकारी पुरणमल के साथ कांस्टेबल योगेश, गजवीर, सुरेश और मंगलराम शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES