बृजेश दाधीच
तसवरिया बांसा । शाहपुरा महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में नवरात्रि के दौरान एक दिवसीय डांडिया प्रतियोगिता का आह्योजन हुआ हमारी संस्कृति व परम्परा को सहेजने एवं युवा पीढ़ी को इनसे परिचित कराने की उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माता रानी व सरस्वती की प्रतिमा पर दीपक माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश कुमावत ने की मुख्य अतिथि डॉ.सत्यनारायण कुमावत प्राचार्य एवं प्रज्ञा प्रवाह क्षेत्रीय संयोजक राजस्थान एवं बालकृष्ण जोशी बंसीलाल छिपा थे । महाविद्यालय में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को किया । प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 7 से अधिक ग्रुप्स ने भाग लिया है। प्रतिभागी छात्राओं मे ज्योति वैष्णव श्रुति वैष्णव जसोदा कुमारी कुमावत रिंकू खटीक अनुज पांडे रूपल वैष्णव राधिका शर्मा कुसुम बेरवा को महाविद्यालय द्वारा प्रथम रही छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं सहित पूर्णा पारीक सरिता छिपा रेहाना परवीन छिपा संजना गहलोत भारती समतानी तृप्ति पारीक मीना शर्मा बृजेश शर्मा अभिषेक बसेर अमित शर्मा ओम प्रकाश वर्मा लेखराज पाराशर संपत माली सहित सभी सदस्य मौजूद थे ।