24 घंटो की अग्निपरीक्षा: शक्ति और दीपा ने रचा नया इतिहास”
24 आवर रन : बेंगलुरु में चमके कोटा के धावक
“171.6 और 183.2 किलोमीटर का सफर: कोटा के धावकों ने रचा इतिहास”
कोटा/बेंगलुरु। स्मार्ट हलचल/कोटा के दो साहसी धावकों ने बेंगलुरु में आयोजित 24 आवर स्टेडियम रन प्रतियोगिता में अपनी असाधारण दृढ़ता और साहस का परिचय देते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।30-31 मार्च, 2025 को आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न हिस्सों से 51 शीर्ष धावकों ने हिस्सा लिया, जिनमें 41 पुरुष और 10 महिला धावक शामिल थे। बेंगलुरु की तपती धूप, जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, उच्च आद्रता और लागातर 24 घंटे लगातार दौड़ने की चुनौती के बावजूद, इन धावकों ने मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए प्रतियोगिता को पूरा किया और कोटा का परचम फहराया।
शक्ति सिंह हाड़ा: अदम्य साहस का परिचय
एक्स आर्मी मेन एवं अंतराष्ट्रीय धावक कोटा के चमकते सितारे, शक्ति सिंह हाड़ा ने भी अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 24 घण्टे में 183.2 किलोमीटर की दूरी तय की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ, उन्होंने पुरुष धावकों में 7वां और समग्र प्रतियोगिता में 8वां स्थान हासिल किया।
शक्ति सिंह ने बताया “24 घंटे लगातार दौड़ना शारीरिक से ज्यादा मानसिक चुनौती है,””रात के घंटों में जब शरीर थकान से चूर हो जाता है, तब आपका मानसिक संकल्प ही आपको आगे बढ़ाता है।
कोटा की पहली महिला अल्ट्रा-मैराथन धावक दीपा यादव ने 171.6 किलोमीटर की दूरी तय करके इतिहास रच दिया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ, दीपा ने महिला धावकों में चौथा स्थान और समग्र प्रतियोगिता में 13वां स्थान हासिल किया।
प्रेरणा का स्रोत
रनिंगइन कोच अजय सेठी ने कहा कि कोटा के इन धावको जीत संकल्प, दृढ़ता और अटूट विश्वास की कहानी है। नींद की कमी, शारीरिक थकान, और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, दीपा और शक्ति ने साबित किया कि सच्चा जुनून और समर्पण किसी भी चुनौती को पार कर सकता है।”कोटा के ये दो धावक हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होने बताया कि वर्ल्ड 24 आवर अल्ट्रामैराथन के इसी प्रतियोगिता के आधार पर भारतीय टीम का चयन किया जाता है।