Homeभीलवाड़ाशक्ति सिंह हाड़ा का जोश हुआ ठंडा, अब नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव,Shakti...

शक्ति सिंह हाड़ा का जोश हुआ ठंडा, अब नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव,Shakti Singh independent election

Shakti Singh independent election

क्ति सिंह हाड़ा का जोश हुआ ठंडा, अब नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

शक्ति ने विवेक से छोड़ा रण भाजपा के लिए खुशी के क्षण

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक गोपाल लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था तब से क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में रोष व्याप्त था। टिकट के लिए कई दावेदार अपना दावा पेश कर रहे थे, उनमें शक्ति सिंह हाड़ा भी एक थे। हाड़ा द्वारा 26 अक्टूबर को अन्य प्रत्याशी जो लाइन में थे और जो गोपाल लाल खंडेलवाल से ख़फ़ा थे, आयोजित जनसभा में एकत्र हुए और पूर्व विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल के खिलाफ जमकर बरसे हजारों की जनसभा में शक्ति सिंह हाड़ा ने घोषणा की कि अगर पार्टी 29 तारीख तक अपना फैसला नहीं बदलती है तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा लडूंगा लडूंगा पूरे आत्मविश्वास के साथ शब्दों को दोहराया। इसके साथ ही जनसभा में उपस्थित जनसमूह ने हाड़ा को पूर्ण समर्थन दिया और साथ रहने का वचन भी। हाडा ने भी सभा में वचन दिया कि अगला चुनाव में नहीं लड़ूंगा और ना ही टिकट मांगूंगा लेकिन इस बार सबको साथ रहकर मेरा सहयोग देना है, इस पर हजारों लोगों ने समर्थन किया।
वही आज हाड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा प्रत्याशी गोपाल लाल शर्मा को समर्थन देते हुए बाग़ी निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला वापस लिया । अब देखना है जो समर्थक हाड़ा के साथ थे उनका क्या रुख होता है और इस फैसले से कांग्रेस को क्या फायदा और क्या नुकसान होता है यह समय बताएगा।

टिकट के दावेदार हुए मायूस आपस में करने लगे छीटाकशी,ticket contender mandalgarh

RELATED ARTICLES
- Advertisment -