Homeभीलवाड़ाशक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने की मांग को लेकर पीड़ित...

शक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवारों ने नगर निगम पर प्रदर्शन कर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर निगम द्वारा की जा रही शक्ति नगर योजना की नीलामी को रुकवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में जदीद खेड़ा के वासियों ने गुरुवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर निगम आयुक्त को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आयुक्त कार्यालय में जमकर नारेबाजी भी की । नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने मांग की ओर कहा की यह शक्ति नगर योजना की नीलामी का ऑप्शन विवादित हो रहा है इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए और संपूर्ण जांच करने के बाद ही नई आगामी तारीख पर निर्णय किया जाए यह आदेश तत्काल प्रभाव से निकाला जाए । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने जानकारी देते हुए आयुक्त महोदय से कहा कि जदीद खेड़ा आजाद हिंदुस्तान से पूर्व कार्टून कार्टून आटुण रियासत के ठिकानेदार द्वारा मेवाड़ दरबार से स्वीकृति लेकर नजराना राशि जमा कराकर आवासीय कालोनी काटी और विभिन्न व्यापारियों को यह भूखंड मेवाड़ दरबार की स्वीकृति से बेचे। आजाद हिंदुस्तान होने के बाद यह आराजी नगर पालिका के पास आई और तत्कालीन आयुक्त महोदय ने जिला कलेक्टर महोदय से मांग करी कि हम सभी जदीद खेड़ा के निवासियों को विकास शुल्क लेकर के नई आबादी में इनको भूखंड देंगे और पामूद कराएंगे तब से लगा करके अब तक नगर पालिका से नगर परिषद, नगर परिषद से नगर निगम जदीद खेड़ा निवासियों को गुमराह कर रही है और इसी के चलते अधिकांश व्यक्तियों ने न्यायालय की शरण ली।न्यायालय ने इसके ऊपर स्थगन आदेश दे दिया है सभी तीन आराजी जिनके ऊपर शक्ति नगर योजना बनी है उसके ऊपर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन भीलवाड़ा द्वारा मुकदमा नंबर 11/2015 से इसके आदेश दिया गया है यह मुकदमा वर्तमान में जारी है और स्टे जारी है अभी तक इसका स्टे नहीं हटा है अगर इसका ऑप्शन (नीलामी )किया जाता है तो यह कोर्ट की अवमानना होगी जो सरासर गलत है। जदीद खेड़ा बहुत पुरानी कॉलोनी है वर्तमान में जो सभी लोग उपस्थित हुए हैं । अधिकांश के पिताजी के द्वारा खरीदी कॉलोनी है और लगातार दो पीढ़ीयो के द्वारा संघर्ष किया जा रहा है , फिर भी नगर निगम न्याय नहीं कर रही है। ठिकानेदार भंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जदीद खेड़ा उनके दादाजी के द्वारा कटी हुई कॉलोनी थी नियमानुसार कॉलोनी थी वहां के नागरिकों को न्याय दिया जाए उनके साथ अन्याय हो रहा है।अगर ऑप्शन निरस्त नहीं किया गया और हट धर्मिता अपनाई गई तो भूख हड़ताल जैसे कदम उठाए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।प्रदर्शन करने वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिवराम खटीक , सुनील दत्त शर्मा, भंवर सिंह जी पुरावड, भगवत सिंह जी भंडारी, रघुनाथ सिंह पुरावड, मदन सिंह चौहान, लाल सिंह रावत सहित जदीद खेड़ा के वासी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES