पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रविवार देर शाम शाखा के स्वयंसेवकों पर क्रिकेट बॉल लगने के बाद विवाद को लेकर पुलिस ने इस मामले में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 6 नाबालिगों को डिटेन किया है । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार देर शाम शाखा लगाने के दौरान क्रिकेट बॉल लगने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद दर्ज मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 नाबालिगों को डिटेन किया है इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
इनको किया गिरफ्तार
अमान पिता आबिद हुसैन ( 23 ) भीलवाड़ा, अयान पिता खालिद ( 20 ) भीलवाड़ा, आबिद हुसैन पिता अब्दुल गफ्फार (45 ) भीलवाड़ा, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद सलीम ( 19 ) भीलवाड़ा, इशरत अली पिता अयूब अली पठान ( 21 ) निवासी कावाखेड़ा कच्ची बस्ती भीलवाड़ा, शाहिद खान पिता पप्पू खान पठान ( 19 ) कावाखेड़ा भीलवाड़ा