Shalimar Express one trip canceled
प.म.रेल,कोटा 08 जनवरी,2024
कोटा।स्मार्ट हलचल/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य दिनांक 10 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक किया जायेगा। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कोटा होकर जाने वाली साप्ताहिक गाड़ी शालीमार एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 01-01 ट्रिप निरस्त रहेगी।
गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी को उदयपुर से निरस्त रहेगी एवं वापसी में गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 14 जनवरी को शालीमार से निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।