सांवरमल शर्मा
आसींद । आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में चोर बेलगाम हो रहे है । रविवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और तीन घरों को अपना टारगेट बनाते हुए आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की यह वारदात शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के माता जी का खेड़ा गांव की है । जहां रविवार देर रात एक बजे आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने सुरेश गुर्जर के घर से 25 हजार रु, घासीराम गुर्जर के घर से 35 हजार रु नकद और कूपाराम गुर्जर के मकान में घुसकर सोने का मांदलिया, रामनामी और चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए । चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । वही चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है । शंभूगढ़ थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू की है । सुरेश गुर्जर ने बताया की रात में लाइट बंद थी इसी का चोरों ने फायदा उठाया और हमारी मेहनत की कमाई को बदमाश उड़ा कर ले गए ।