सांवर मल शर्मा
शंभुगढ़। शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामवासियों द्वारा एक अनूठी एवं भावनात्मक पहल की गई। सगस धनी से गांव की सामूहिक अरदास के तहत यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समस्त ग्रामवासियों के सम्मान, अस्तित्व और भविष्य की रक्षा के लिए एकजुट एवं साहसिक प्रयास रहा। इस उद्देश्य से दिनांक 14 दिसंबर, रविवार को दोपहर 3 बजे पंचायत बस स्टैंड, शंभुगढ़ से सगस धनी जयनगर तक दंडवत प्रणाम यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में युवाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। करीब दो किलोमीटर लंबी यह यात्रा पंचायत समिति शंभुगढ़ से प्रारंभ होकर सगस जी मंदिर, जयनगर तक पहुंची । यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने सगस धनी के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रार्थना की कि राज्य सरकार द्वारा शंभुगढ़ पंचायत समिति का नाम प्रस्तावित सूची से छूटने से बचे तथा शीघ्र ही पंचायत समिति का गठन हो। ग्रामीणों ने इसे गांव के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण, धार्मिक एवं जनहित से जुड़ा हुआ है और इसमें गांव के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने का संकल्प दोहराया।


