सांवर मल शर्मा
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में ओरसेवी माइंस में तारबंदी नहीं होने के कारण गाय खदान के गहरे गड्ढे में गिर गई जिसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से गाय को बाहर निकाला । वही ग्रामीणों ने माइंस मालिक को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगवाकर माइंस से बाहर निकाला वहीं ग्रामीणों ने शंभूगढ़ क्षेत्र में जितनी भी माइंस है उन सभी के चारों ओर तार बंदी करने के लिए कहा इसके साथ ही जगह जगह चरागाह भूमि पर मलबा डाल रखा है उसको भी हटाने की मांग की । शंभूगढ़ निवासी संजू गोस्वामी ने माइंस मालिक जगपाल निवासी पंजाब और माइंस मुनीम भंवर लाल रैगर के खिलाफ शंभूगढ़ थाने में परिवाद दिया । 2 दिन तक गाय माइंस में ही फंसी रही जिसे ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और माइंस मलिक के खिलाफ थाने में परिवाद दिया । ग्रामीणों का आरोप है की जगह जगह माइंस के बाहर भी खड्डे है जिससे आए दिन पशु गिर रहे है । माइंस के चारों तरफ तारबंदी नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं ।