Homeभीलवाड़ाघर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लुटपाट करने वाले चार...

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लुटपाट करने वाले चार बदमाश

दो साल पूर्व रात्रि को घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लुट करने की घटना का किया खुलासा

रोहित सोनी
आसींद । राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत ईनामी अपराधियो के विरूद्ध शंभूगढ़ पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा जिले में पिछले 05 वर्षों में हत्या, डकैती व लूट की संगीन वारदातो के अनसुलझे प्रकरणो में पुनः गहनता से अनुसंधान कर प्रकरण की सफलता हेतु अति.पुलिस अधीक्षक विमलसिंह के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक, वृत गुलाबपुरा लोकेश मीणा. के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखराम उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। और घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 06.01.2022 को प्रार्थीया उच्छव कंवर पत्नी स्व. मनोहरसिह जाति राजपुत निवासी हताण थाना शम्भुगढ़ ने एक रिपोर्ट दी जिसके बताया की मेरे घर जो कि हताण में है। दिनांक 05.01.2022 को रात्रि में प्राथिया घर में सो रही थी। उसी रात को करिबन 1 बजे अज्ञात चार व्यक्ति उसके घर मे अनाधिकृत रूप से घुसे व घर के ताले तोडकर चोरी करने लगे आवाज सुनकर बाहर निकली तो दो व्यक्तियो ने प्रार्थया के साथ मारपीट की तथा उसके हाथ पेर और एक व्यक्ति ने चाकु व लोहे का सरिया लेकर सामने खड़ा रहा ओर धमकी देने लगा कि आवाज निकाली या चिल्लाई तो चाकु व सरिये से मार देगे अन्य तीन व्यक्तियो ने सारे कमरो से चोरी की जिसमे बीस हजार रुपये रोकडी ओर 10 चाँदी के सिक्के व गले मे पहने हुये सोने के तीन मादलिया आरे काने मे पहने हुए सोने के दो टोप्स ओर मोबाईल नॉकिया कंम्पनी का उसका बिल भी छिनकर ले गये ओर धमकी दी की किसी को बताया तो जान से मार देगे पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 05/2022 धारा 458,394,323,341,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान रज्जाक मोहम्मद सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।

गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयासः-

आरोपियो द्वारा प्रार्थिया के लुट गये मोबाईल की आईएमईआई नम्बरो की घटना के पश्चात की नवीनतम डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर सदिग्ध आरोपियो की पहचान कर तलाश की गई व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने फरार आरोपियो की शीघ्र गिरफतारी हेतु आरोपीगण 01. सुरेष पिता स्व. देबी जाति कंजर उम्र 38 साल निवासी कंजर बस्ती, राजनगर थाना बिजयनगर 02. लाला उर्फ आलु उर्फ सुदीस पिता स्व. नन्दा जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी कंजर बस्ती, राजनगर थाना बिजयनगर, 03. धारा उर्फ धारीया पिता स्व.रघुवीर जाति कंजर उम्र 39 वर्ष निवासी कंजर बस्ती, राजनगर थाना बिजयनगर, 04. सुमित उर्फ मतिरो पिता स्व.नन्दा जाति कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी कंजर बस्ती, राजनगर थाना बिजयनगर जिला ब्यावर पर 5-5 हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया। वाछित आरोपियो को साईबर सैल जिला भीलवाडा व थाना शम्भूगढ जाप्ता द्वारा सयुक्त प्रयास व आसूचना संकलन कर वाछित आरोपीगणो को डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई तो आरोपीगणो ने जुर्म स्वीकार किया, जिस पर आरोपीगणो को धारा 458,394,323,341,34 भादस में बापर्दा गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा मुल्जिमान से माल मशरूका व घटना में प्रयुक्त वाहन. आलामात के सम्बध में अनुसंधान जारी है।

इस तरीके से वारदात करते थे आरोपी

आरोपी सुने घरो व जिन घरो में केवल वृद्धजन रहते है, उनकी रैकी करके रात्रि के समय घरो में घुसकर जर-जेवरात, नकदी चुराने लुटने की वारदात कारित करते थे।

RELATED ARTICLES