ओम जैन
शंभूपुरा।चित्तौड़गढ़ शहर के उदयपुर रोड स्थित एक होटल में एक बड़े अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जज्बा पार्ट 2 में पुलिसकर्मियों के सराहनीय व साहसिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
15 सितम्बर को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ओर जिला पुलिस कप्तान मनीष त्रिपाठी एव कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों कि उपस्थित में आयोजित इस कार्यक्रम में शंभूपुरा थाने के जाबांज सिपाही कॉन्स्टेबल गोपाल लाल खटीक को सम्मानित किया गया।
बता दे कि खटीक पिछले 2 साल से थाने में क्राइम रिकॉर्ड का संधारण व मुल्जिमों के फिंगरप्रिंट लेकर ऑनलाइन करना सहित कही सराहनीय व साहसिक कार्य करते आ रहे है जिसके लिए सम्मानित किया गया।
इधर खटीक को सम्मानित करने पर थानाधिकारी रामलाल मीणा सहित स्टाफ एव ग्रामवासियों व इष्टमित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।