Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़शंभूपुरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही

शंभूपुरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 1 क्विंटल 81 किलो से अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर एस्कोर्टिंग व परिवहन में प्रयुक्त स्विफट व क्रेटा कार को जब्त कर एमपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस कप्तान मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिला चित्तौड़गढ़ के समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन मे, डीएसपी भदेसर विनोद कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा धर्मराज मीना के नेतृत्व में एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, कानि. नरेश कुमार, रामकिशन, मुकेश कुमार, योगेन्द्र कुमार व दिनेश कुमार द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक स्विफ्ट कार को एस्कोर्टिंग करते हुए व एक क्रेटा कार को जिसमें अवैध मादक पदार्थ कुल 1 क्विंटल 81 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा अरनोदा-गिलूण्ड रोड सरहद भाटियो का खेडा से जब्त किया गया। उक्त डोडाचूरा, एस्कोर्टिंग व मादक पदार्थ के परिवहन मे काम मे ली जा रही उक्त दोनो कारो को जब्त कर आरोपी 22 वर्षीय राजपाल सिंह उर्फ अजयसिंह पुत्र मनोहर सिंह सौदिया राजपूत निवासी सेमली मेंवाड थाना नीमच सिटी जिला नीमच ओर 50 वर्षीय गोवर्धन सिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत सौदिया राजपूत निवासी सेमली मेंवाड थाना नीमच सिटी जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना शंभूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES