ओम जैन
स्मार्ट हलचल/ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी होने के 24 घंटे के भीतर ही शंभूपुरा थाना पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई ट्रॉली को बरामद किया है। वहीं ट्रॉली को चोरी में प्रयुक्त वाहन ट्रैक्टर को जब्त किया है।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शनिवार को शंभूपुरा कस्बे से चुन्नीलाल डांगी के घर के बाहर खड़ी ट्रेक्टर की ट्रॉली को अज्ञात बदमाश द्वारा चुरा ले जाने के मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने व ट्रॉली को बरामद करने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा रामलाल द्वारा गठित टीम एएसआई डालचंद, सकेन्द्र सिंह हैड कानि. मेघराज, धर्मेंद्र सिंह, कानि. प्रकाश व मुकेश ने अज्ञात बदमाशों की सीडीआर व रूट चार्ट प्राप्त कर आसुचना संकलित कर मनोवैज्ञानिक तरिके व सुचना पर त्वरित अनुसंधान कर चौरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों गंगरार थाने के जीवा नायको का खेडा निवासी 43 वर्षीय प्रकाशलाल पुत्र रामसिंह बंजारा व 25 वर्षीय राहुल पुत्र बाबुलाल बंजारा को गिरफ्तार कर चोरी की ट्राली को बरामद कर घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर को जब्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में हैड कानि. मेघराज का विशेष योगदान रहा।