राजेश कोठारी
करेडा। उप खंड क्षेत्र के रेह गावं में श्मशान भूमि पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी रेखा गुर्जर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि रेह गावं की श्मशान की भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज होने के साथ ही अन्तिम संस्कार भी यहीं किया जाता है मगर इस जमीन पर गावं के ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे अन्तिम संस्कार में यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में राजस्व टीम बनाकर उक्त जमीन का सीमाज्ञान कराने की भी मांग की है। ज्ञापन के दौरान मुरलीधर शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, कजोड गुर्जर, रोशन लाल अमर गुर्जर सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।













