शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलिया कलां पुलिस ने शांतिभंग में 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। अरवड चौकी प्रभारी गोपाल भील ने बताया की गांव के बाहर किसी जमीन को लेकर झगड़ने के दौरान राधेश्याय पिता बंशीलाल जाति खटीक उम्र 60 साल निवासी खामोर थाना फुलिया कलां,भैरुलाल पिता मोहन लाल जाति खटीक उम्र 58 साल निवासी स्वास्तिक कॉलोनी शाहपुरा,थाना शाहपुरा व देवीलाल पिता लादुलाल जाति खटीक उम्र 55 साल निवासी मुशी थाना बनेड़ा जिला भीलवाडा एवं सत्यनारायण पिता बंशीलाल जाति खटीक उम्र 53 साल निवासी खामोर हाल आईटी आई रोड गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा को गिरफ्तार किया।