श्री शनि जयंती समारोह 19 मई को
स्मार्ट हलचल,बूंदी। हर वर्ष की भांति इस बार भी शनि जन्मोत्सव शनि जयंती समारोह के रूप में 19 मई शुक्रवार को जंगम की बगीची स्थित शनि मंदिर पर बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा शनि जन्मोत्सव की तैयारिया जोर शोर से चल रही है। आश्रम से जुड़े मन मोहन अजमेरा ने बताया कि शनि मंदिर व जुना अखाड़ा जंगम की बगीची के महंत
बाल योगी संत देवेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में 19 मई को दोपहर 2:00 बजे शनिदेव का महा अभिषेक किया जाएगा। सभी भक्तो के सानिध्य में दोपहर 3:00 बजे एक दिवसीय पंच कुंडीय महारुद्र यज्ञ का होगा। उसके बाद सांय काल 6 बजे शनिदेव की महा विशाल आरती होगी सामूहिक सभी स्थानीय देवी देवताओं सहित संतो की समाधियों के साथ, आरती के बाद 7:00 बजे प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
महंत देवेंद्र गिरी ने बताया कि इस अवसर पर कन्याओं का पूजन पूजन कर उनको प्रसादी कराई जाएगी शनि जयंती की तैयारीयो को लेकर जयंती से जुड़े शिव प्रकाश जागीेंड ,कुलदीप सिंह सिंघानिया,बाबू लाल राठौर, सूरज राठौर,आशीष गुप्ता,सुमित श्रृंगी,श्याम नेनावां ,महावीर पारीक ,लक्ष्मण गुतकनिया,राकेश साहू,,जगदीश गोस्वामी, शिव प्रकाश गोस्वामी, सत्यवान शर्मा,मुकेश दाधीच,बाबू गोस्वामी सहित अनेकों कार्य कार्यकर्ता अलग अलग क्षेत्रों में जयंती की तैयारियों को लेकर जुटे हुए है।