शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर स्थित है प्रसिद्ध अरवड़ स्थित शनिमंदिर परिसर में शनि अमावस्या पर एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन हुआ!इस अवसर पर शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना की गईं वही भक्तो ने शनिदेव को काले तिल तेल उड़द व नारियल अगरबत्ती व प्रसाद चढ़ाकर शनिदेव की पूजा अर्चना घर परिवार व क्षेत्र मे खुशहाली की कामना की!मेले की पूर्व संध्या मंदिर परिसर मे भजन संध्या हुई!अमावस्या को मेले के दौरान अलगोँचा कलाकारों द्वारा अलगोँचा वादन किया गया! मंदिर परिसर पर शनिदेव की कथा का आयोजन हुआ।साथ ही मेला देखने व शनि दर्शन के लिए कस्बा सहित आस पास के गाँवो से सैकडो की तादाद में श्रद्धालु उमड़े!लोगो ने दर्शन कर मेले मे लगी दुकानों पर खरीददारी की और मेले मे लगे चकरी झूलों का आनंद लिया!महिलाओ ने अपने उपयोगी सामानो की खरीददारी की तो खिलौनो की दुकानों पर बच्चों का जमावड़ा रहा।