राजेश शर्मा धनोप।
सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 13 जनवरी को 132 / 33 केवी शाहपुरा जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव के कार्य के कारण उक्त जीएसएस से जुड़े पनोतियां, अरवड़, कोठियां, फुलिया कलां, सांगरिया, खेड़ा हेतम जीएसएस से जुड़े क्षेत्र की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक 4 घंटा विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।