भीलवाड़ा। भीलवाड़ा क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। 100 फीट रोड स्थित शांता विहार कॉलोनी में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने राजेंद्र सालवी के घर के ताले तोड़कर करीब 3 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया है। शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रतापनगर थाना इलाके की शांता विहार कॉलोनी का है। यहाँ रहने वाले राजेंद्र सालवी के मकान में रविवार रात चोरों ने प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि परिवार किसी काम से बाहर थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर रखी अलमारियों को खंगाल डाला। शुरुआती जानकारी के अनुसार, चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित लगभग 3 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। सोमवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए देखे, तो हड़कंप मच गया और तुरंत मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी गई।”घटना की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके के निवासियों में इस वारदात के बाद से ही भय और रोष का माहौल है।


