ओम जैन
स्मार्ट हलचल/जिला प्रशासन के गणतंत्र दिवस समारोह में सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव की समन्वयक शांति सक्सेना और आयोजक यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ‘भैया’ को सम्मानित किया। यह सम्मान चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव – 2025 के सफल आयोजन के लिए दिया गया।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ‘ललकार’ के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले और उनकी पंचायतों तक जाकर साल 2010 से अनवरत किये जा रहे ‘राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन’ की श्रंखला में यूथ मूवमेंट राजस्थान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय द्धितीय “चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव 2025 का आयोजन 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक चित्तौड़गढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमे राजस्थान सहित देशभर के 182 कलमकार और कलाकारों ने भाग लिया।
कई उद्देश्यों के साथ मुख्यरूप से युवाओं को भारतीय सँस्कृति, साहित्य, कला और ज्ञान परम्परा से जोड़ने और लुप्त होती कलाओं के प्रचार प्रसार हेतु ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव’ का प्रतिवर्ष आयोजन किया जा रहा है।
इसमे पुस्तक मेला, आर्ट गैलरी, पुस्तक परिचर्चा, लेखक की बात, राजस्थानी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, सिंधी, भारतीय इतिहास, पत्रकारिता, कला, संस्कृति और साहित्य के विशेष सत्र आयोजित किए गए। लुप्त होती कलाओं जैसे भवाई नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कठपुतली शो, नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम किए गए।
यूथ मूवमेंट देशी तरीके से भारतीय सँस्कृति के अनुसार ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव’ का आयोजन कर रहा हैं।