करेड़ा। राजेश कोठारी
आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना परिसर में तहसीलदार सोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शर्मा ने कहा की आने वाले त्यौहारों को भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। वहीं सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि कस्बे सहित क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की इस दौरान थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, श्याम सिंह चुंडावत, भंवर सिंह चुंडावत, कमलेश लौहार,रतन सरगरा सहित सदस्य उपस्थित थे ।