राजेश कोठारी
करेडा । थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाधिकारी पूरण मल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में थानाधिकारी मीणा ने कहा कि आने वाले त्यौहारों को भाइचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। और उन्होंने सभी से अपील की है कि इस बार बारिश अच्छी होने से नदी, नाले, तालाबों में पानी भरा हुआ है तो इससे दूर रहे जिससे अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके। वहीं आगामी 21 सितम्बर को निकलने वाले पथ सचलंन को लेकर भी जानकारी जुटाई। बैठक में जिला परिषद सदस्य पारस मल जीनगर, प्रशासक गोपाल महात्मा, रघुनाथ गुर्जर, सत्यनारायण लढा, रिंकू सोनी, सम्पत कोठारी सहित अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे ।