करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान उप खंड अधिकारी योगी ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारा व सोहार्द पूर्ण वातावरण से मनाया जाना चाहिए जिससे एक मिसाल पेश हो। वहीं सभी सदस्यों ने बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की मांग की। बैठक में थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, सम्पत कोठारी, बालमुकुंद झवर,रतन सरगरा, , मुंशी मोहम्मद सहित प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे