रायपुर 31 अक्टूबर ।
राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.नारायण लाल माली के नेतृत्व में स्वयं सेवको ने महाविद्यालय से नान्दशा चौराहे तक एकता दौड़ में भाग लिया तत्पश्चात कार्यवाहक प्राचार्य ने स्वयंसेवको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सहायक आचार्य श्री राकेश कुमार गोरा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान देते हुए देशी रियासतों के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नारायण लाल माली ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का फेसबुक एवं यूटयूब लिंक विद्यार्थियो के ग्रुप में शेयर किया।