पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के 200 फिट रोड पर गौ माता सर्कल के समीप रहने वाले एक युवक ने अपनी ही झोपड़ी में फांसी लगा ली,युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के 200 फीट रोड पर गौ माता सर्कल के समीप रहने वाले राधेश्याम पिता बाबू नाथ कालबेलिया उम्र 21 वर्ष ने दिनांक 2 अगस्त शनिवार को शाम करीब 7.30 बजे शराब के नशे में अपनी ही झोपड़ी में फांसी लगा ली थी।जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला तो वे तुरंत उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए,जहां मंगलवार रात करीब 11 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था । थाना पुलिस ने बुधवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक शराब के नशे का आदि था और उसने यह कदम क्यों उठाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।