भीलवाडा l धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा तहसील की आटूण में ग्राम पंचायत स्थित कंजर बस्ती में उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा ,तहसीलदार दिनेश आचार्य द्वारा बस्ती वासियों को हथकढ़ शराब नहीं बनाने एवं शराब के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई तथा राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाएं नरेगा पालनहार योजना पेंशन योजना बीपीएल योजना की जानकारी दी गई मौके पर ही बस्ती वासियों की समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया गया |उपखंड अधिकारी द्वारा बस्ती वासियों को कुरीति त्यागने की शपथ दिलाई गई |इस अवसर पर तिल के लड्डू द्वारा सभी का मुंह मीठा कराया गया एवं बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए||नरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया| इस अवसर पर रीडर निजामुद्दीन ,भूअभिलेख निरीक्षक ललित लोढा ,उगम चंद सिंगारिया पटवारी मेहरून्निसा एवं ग्राम सचिव उपस्थित थे