भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सुखाडिया सर्कल के पास स्थित एक शराब ठेके के मालिक के बेटे के साथ पुलिस कर्मियों ने डंडों और घुसो से जमकर मारपीट की इस घटना क्रम में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगो ने लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । वही इस मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी को शिकायत दी । इस घटना क्रम से शराब ठेकेदारों में रोष फैल गया । जानकारी अनुआर गुरुवार रात सवा 9 बजे के लगभग सुखाडिया सर्कल पर स्थित एक शराब ठेके के बाहर खड़े युवक सुभाष सुवालका को पुलिस कर्मियों ने बुलाया और उसके ऊपर डंडों से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की इस दौरान बीच बचाव में आए उसके बड़े भाई खेमशंकर के साथ भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की । इस हमले में सुभाष गभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसका बड़ा भाई खेमशंकर, पिता कैलाश सुवालक और एक अन्य सेल्स कर्मी सुभाष को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार शुरू करवाया । वही घटना को लेकर परिजनों ने एस पी धर्मेंद्र सिंह के पास शिकायत देकर सुभाष नगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की उक्त पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई । पीड़ित युवक के पिता ने बताया की उनका बड़ा बेटा खेमशंकर छोटे बेटे सुभाष का इंतजार कर रहा था क्युकी सुभाष के पास वैन की चाबी थी जो वह देने आया था तभी वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सुभाष को बुलाया और गाली गलौच करते हुए उस पर डंडों से हमला कर दिया । जिससे सुभाष की हालत गंभीर बन गई । उसके नाक की हड्डी टूट गई और चेहरे पर टाके आए । युवक का उपचार जारी है वही इस मामले पर पुलिस अधिक्षक का कहना है की मामले की जांच कर जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।