Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशराब पीकर महिलाओं को परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-दिशी शर्मा,Sharabi...

शराब पीकर महिलाओं को परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-दिशी शर्मा,Sharabi harass women

शराब पीकर महिलाओं को परेशान करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-दिशी शर्मा

अन्नपूर्णा रसोई मिड डे मील आंगनबाड़ी उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण:अतिक्रमण के विरुद्ध बीडीओ अव्यवस्थाओं पर नाराजगी

सरपंच प्रतिनिधि को दिया आदेश की पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटवाएं ।

 लुकमान शाह

थांवला/स्मार्ट हलचल/कस्बे के मिड डे मील, अन्नपूर्णा रसोई योजना ग्रामीण, उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र का ओचक निरिक्षण करने कि परिक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत थांवला कस्बे मे बीडीओ दिशी शर्मा, सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टॉक ग्राम विकास अधिकारी अम्बिका शर्मा ने ओचक निरिक्षण करते हुए थांवला के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय मे दूध वितरण कार्यक्रम का जायजा लिया।अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। । रसोई परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, बैठक और हाइजिन व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने भोजन कर रहे लाभार्थियों से बातचीत की और व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। रसोई परिसर में मेन्यू बोर्ड लगाने और इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कूपन व्यवस्था के बारे में जाना।जहाँ महिला कर्मचारियों ने असामाजिक तत्वों और शराबीयो द्वारा परेशान करने कि बात कही
कार्यरत महिला कर्मचारियों से शरारती तत्वों व शराबीयो द्वारा रसोई में दखल अंदाजी कर परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे व नजदीक थाने में रिपोर्ट लिखवा कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए ।
वही उचित मूल्य की दुकान पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाई। दूसरी तरफ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जर्जर अवस्था मे अस्पताल भवन को देखकर जानकारी जुटाते हुए जल्द ही उच्च अधिकारियो को अवगत करवाकर समाधान के लिए विशेष चर्चा हुई। बस स्टैंड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने खड़ी अवैध मोटरसाइकिलों को लेकर भैरून्दा बीडीओ ने आपत्ति जताई। बीडीओ ने सरपंच प्रतिनिधि को आदेश दिया की पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर मोटरसाइकिलें जल्द से जल्द हटवाएं ,जिससे विद्यालय में पढ़ने वालों बच्चों व दुकानदारों को आने जाने में होती है दिक्कत । कुछ ग्रामीणों ने कहा कि रास्ते के बीच में पाईप लगवा दिए जाएं जिससे स्कूल के सामने अतिक्रमण ना हो पाए जिसको लेकर बीडीओ ने साफ कहदिया अगर रास्ते के बीच में पाइप लगा दिए जायेंगे तो मोटरसाइकिल अंदर आएंगी मगर यहां दुकानदार भी हैं और मंदिर भी पाईप लगाने से दुकानदारों के समान की गाड़ियां व मंदिर में पानी का टैंकर किधर से आएंगे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES