महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा जिले क हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसा कुंडल से एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है । जानकारी के अनुसार हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसा कुंडल से एक 8 वर्षीय बालिका को राजू भील नामक युवक 5 जनवरी को अपहरण कर पहुँना,राशमी ( चित्तौडग़ढ़ )की ओर लेकर फरार हो गया है,बताया जारहा है कि युवक नशे का आदि हैं, मजदूर इसके पास लाल रंग की स्प्लेंडर हैं जिसके पीछे कोमल लिखा हुआ हैं । पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह जौधा ने बताया की अपहृत की तलाशी के लिए डिप्टी राहुल जोशी व डिप्टी रामचंद्र के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर आरोपी राजू भील की सरगर्मी से तलाश जारी है , पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई जगह दबिशें दी ,लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।जिस किसी को इसके बारे में कोई भी सूचना मिले तुरंत 01482-232675 , 8290830200 पर सूचित करें ।
.हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |