शहर में शुक्रवार की सुबह एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते रह गया
पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शराब के नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने जमकर हंगामा किया और ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर करीब 4 किलोमीटर तक ट्रक को तेज रफ्तार में भगाया। उसका यह खतरनाक सफर तब खत्म हुआ जब ट्रक चित्तौड़गढ़ रोड पर बने भीलवाड़ा के स्वागत द्वार से जा टकराया। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की सांसें थम गई, क्योंकि बीच रास्ते में अगर कोई आ जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। घटना की शुरुआत शहर के गंगापुर चौराहे पर हुई। सुबह के वक्त नो एंट्री जोन में एक ट्रक घुसने की कोशिश कर रहा था। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर से पूछताछ की तो पुलिस को जल्द ही अहसास हो गया कि ड्राइवर शराब के नशे में है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को ट्रक लेकर यातायात थाने चलने को कहा। पुलिसकर्मी खुद ट्रक में ड्राइवर के बगल में बैठ गया। लेकिन, जैसे ही ट्रक चालू हुआ, ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को चौंकाते हुए अचानक एक्सीलेटर पर पैर रख दिया और ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। ड्राइवर ने थाने जाने की बजाय ट्रक को चित्तौड़गढ़ रोड की ओर मोड़ दिया। इस घटना से से ट्रक में बैठा पुलिसकर्मी सकते में आ गया। उसने ड्राइवर को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन नशे में धुत ड्राइवर ने उसकी एक न सुनी। तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रक ने कई वाहनों को ओवरटेक किया और रास्ते में मौजूद लोगों को डर के मारे सड़क से हटने पर मजबूर कर दिया । करीब 4 किलोमीटर तक यह खतरनाक खेल चलता रहा। भागते हुए ट्रक का अंत चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित भीलवाड़ा के मुख्य स्वागत द्वार पर हुआ।बीड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे स्वागत द्वार से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गेट का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। टक्कर के बाद ट्रक का टायर फटने से वहीं रुक गया। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर और उसके बगल में बैठे एक अन्य शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर नशे में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है, जिस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ।